
गलत तरीके से बना दी दीवार,उलाहना दिया तो कर दी धुनाई






खुलासा न्यूज बीकानेर । जिले के श्रीडूंगरगढ़ के गांव ऊपनी में रामप्रताप जाट ने अपने पड़ौसी रामेश्वरलाल जाट व उसके पुत्र मंगलाराम, तोलाराम, पुत्री विमला एवं पत्नी तुलछादेवी के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। रामप्रताप ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार शाम को अपने घर आया तो देखा कि पड़ौसी रामेश्वरलाल ने गलत ढंग से दीवार बना ली है। उसने इस बात का उलाहना दिया तो आरोपियों ने उसके साथ लाठियों व सरिए से मारपीट की। तभी परिवादी को छुड़वाने के लिए बीच बचाव करने आए पीडि़त की पत्नी एवं चाचा सोहनलाल को भी आरोपियों ने पीटा एवं उसकी पत्नी के गहने छीन लिए। पुलिस ने रामप्रताप की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


