
रेलवे स्टेशन पर तंबू में फंदे पर लटका मिला था शव






मुकुंदगढ़। मुकुंदगढ़ कस्बे के रेलवे स्टेशन परिसर में एक तंबू में बुधवार को फंदे पर लटके मिले शव की तीसरे दिन शुक्रवार को शिनाख्त हो गई है। मृतक ओमाराम गुर्जर (27) पुत्र सूरजकरण था। वह नागौर जिले के नावां का रहने वाला था।जांच में पता चला है कि वह 15 दिन पहले घर से निकला था। वह शराब पीने का आदी था। वह शादीशुदा था तथा उसके दो बेटियां और बेटा है। पुलिस पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। रेलवे कर्मचारियों ने बुधवार सुबह तंबू में शव लटका देखा था। एसएचओ रामस्वरूप बराला के अनुसार रेल कर्मचारियों ने बताया कि यहां कामकाज के लिए मजदूरों के लिए स्थाई तंबू लगाए हुए थे। काम खत्म हो जाने के बाद मजदूर चले गए वहीं तंबू खाली थे। खाली तंबू में बांस के फंदा बनाकर युवक लटका मिला था। युवक ने सुसाइड क्यों किया? इस बारे में अभी ज्यादा पता नहीं चल पाया है।


