नहीं तो निगम को ही बना देंगे गौशाला,आक्रोशित पार्षदों ने ऐसा क्यों कहा,जाने पूरा माजरा - Khulasa Online नहीं तो निगम को ही बना देंगे गौशाला,आक्रोशित पार्षदों ने ऐसा क्यों कहा,जाने पूरा माजरा - Khulasa Online

नहीं तो निगम को ही बना देंगे गौशाला,आक्रोशित पार्षदों ने ऐसा क्यों कहा,जाने पूरा माजरा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में लगातार बढ़ रही आवारा पशुओं की समस्या और इन आवारा पशुओं को पकडऩे के लिए निगम द्वारा कोई टेण्डर नहीं निकाले जाने के विरोध में कांग्रेसी पार्षद निगम परिसर में आवारा पशुओं को लेकर पहुंच गये और भाजपा बोर्ड तथा महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसी पार्षदों ने रोष जताया कि निगम आवारा पशुओं को पकडऩे में फेल हो चुका है। पार्षद मनोज बिश्नोई ने कहा कि मीडिया व कांग्रेसी पार्षदों सहित अन्य लोगों द्वारा लगातार आवारा पशुओं की समस्या को अवगत करवाया जा रहा है फिर भी महापौर द्वारा इस संबंध में टेण्डर नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज तो उन्होंने सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया है। अगर निगम सुनवाई करता है तो वे यहां टैंट लगाकर धरना-प्रदर्शन पर बैठेंगे। पार्षदा चेतना चौधरी ने कहा कि हमने निगम प्रशासन को अवगत कराया था कि अगर शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को नहीं पकड़ा गया तो वे इन पशुओं को पकड़कर निगम ले आएंगे। उन्होंने कहा कि निगम आवारा पशुओं को पकडऩे में केवल और केवल खानापूर्ति कर रहा है, पशुओं को पकड़कर वापिस छोड़ देते है। ऐसे में यह समस्या जड़ से समाप्त नहीं हो रही है। प्रदर्शन करने वालों में वसीम फिरोजी,पार्षद महेंद्र बडगूजर,प्रफुल्ल हटीला,दुर्गादास छंगाणी पार्षद प्रतिनिधि पूनम पार्षद प्रतिनिधि यूनुस अली,पार्षद प्रतिनिधि सुरेन्द्र डोटासरा,पार्षद प्रतिनिधि ताहिर खान आदि मौजूद रहे।
होमगार्ड से हुई बहसबाजी
प्रदर्शन के दौरान एक पार्षद को निगम के अंदर घुसने नहीं दिया गया। जिसको लेकर पार्षदों में व होमगार्ड में कहासुनी हो गई। इससे एक बारगी माहौल गर्मागया। बाद में आपसी समझाईश के बाद मामला शांत हुआ।
टैग लगी गायें घूम रही है बाजार में
पार्षदों का आरोप था कि शहर में निगम द्वारा चिन्हित और टैग मार्क किये गये आवारा पशु शहर में घूम रहे है। इस दौरान वे एक गाय जिसके टैग नं 180022856176 को भी साथ लेकर आएं। पार्षदों ने कहा कि निगम का टैगलगे पशु को पकड़कर लाये है ताकि इनको अवगत करवाया जाएं कि अगर पशुओं को नहीं पकड़ा गया तो निगम को गौशाला बना देंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26