Gold Silver

कलयुगी पत्नी ने पति का किया वो हाल की पुलिस के भी रुह कांप उठी

जयपुर। प्रेमी से मिलना और बातचीत करने से पति ने जब अपनी पत्नी को टोका तो पत्नी को नागवार गुजरा। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को ही रास्ते से हटा दिया। पूरे हत्याकांड को आत्म हत्या का रुप देने की भरकस कोशिश की गई। लेकिन पत्नी से जरा सी सख्ती पुलिस ने दिखाई तो वह टूट गई और अपना जुर्म कबूल कर लिया। घटना फुलेरा थाना इलाके की है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में एक युवक का शव मिला था।
गले पर किसी वस्तु से काटने के निशान थे। पहचान दिनेश के रुप में हुई। दिनेश की पहचान के बाद जब पुलिस घर पहुंची और परिवार के सदस्यों को बताया तो कोहराम मच गया। लेकिन पत्नी पर पुलिस को कुछ शक हुआ। पत्नी से पूछताछ की तो पत्नी इसे सुसाइड़ करार देने में जुट गई। इससे पुलिस का शक और ज्यादा गहरा गया। बाद में जरा सी सख्ती से पत्नी टूट गई। उसने पुलिस को बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान एक युवक से पहचान होने के बाद दोनो के बीच प्रेम बढ़ गया।
बातें और मुलाकातें होने लगी। पति को पता चला तो मारपीट की नौबत आ गई। इसी के चलते दोनो ने मिलकर पति को मार दिया। गर्दन इस तरह से काटी कि यह सुसाइड़ लगे, लेकिन बात नहीं बनी। पुलिस पूरे मामले का खुलासा दोपहर बाद तक कर सकती

Join Whatsapp 26