
लोन के पैसे चुकाये नहीं और वाहन को कर दिया खुर्द-बुर्द



खुलासा न्यूज बीकानेर। वाहन पर लिये गए लोन को न चुकाकर वाहन को खुर्द-बुर्द करने चार मुकदमें पूगल पुलिस थाने में दर्ज हुए है। चारों मामले जयपुर स्थित एके फिनकोर्प लिमिटेड कंपनी के बलविंद सिंह ने दर्ज करवाए है। जिसमें उन्होंने बताया कि चक 13 केजेडी माधोडिग्गी निवासी पवन कुमार, कैलाश पत्नी रामुराम व खाजूवाला निवासी आमीना पत्नी अनवर ने बोलेरो गाड़ी पर लोन उठाकर बोलेरो गाड़ी को खुर्द बुर्द कर दिया व लोन की किस्ते नहीं चुकायी। इसी तरह 11 बीआरडब्ल्युएम 7 पीएचएम खाजूवाला निवासी गुरमीत सिंह, सरजीतसिंह व राजूराम ने ट्रैक्टर पर 3 लाख 38 हजार रुपये का लोन उठाकर वाहन को खुर्द बुर्द कर दिया व लोन की किस्ते नहीं चुकायी। इसी तरह श्रीगंगानगर के 9 जीडीबी निवासी मदनलाल व 1 जेएसएम निवासी श्रीकृष्ण अहीर ने महीन्द्रा मैक्स पर दो लाख रुपये का लोन उठाकर वाहन को खुर्द बुर्द कर दिया तथा लोन की किस्ते भी नहीं चुकायी। वहीं खाजूवाला के 4 सियासर चौगान चक 07 एसएसएम निवासी शरीफ खां, कुरशेदा पत्नी शरीफ व पूगल निवासी मुकेश सोनी महेन्द्र टै्रक्टर पर चार लाख रुपये का लोन उठाया। जिसके बाद इन लोगों ने वाहन को खुर्द बुर्द कर दिया और लोन की किस्तें भी नहीं चुकायी।

