
नर्सेजकर्मियों ने यह क्या कह दिया कि चारों ओर रही है चर्चा






खुलासा न्यूज,बीकानेर। अखिल राजस्थान सेवारत नर्सेज संघ के नर्सिंग कर्मियों ने गुरुवार को पीबीएम अस्पताल परिसर में प्रदर्शन कर लंबित मांगे पूरी नहीं होने पर रोष जताया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान नर्सिंगकर्मियों ने चेतावनी दी कि 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा तथा सरकार को चेतावनी दी कि उनकी मांगों नहीं माना गया तो आगामी दिनों में प्रदेश स्तर पर नर्सिंग कर्मियों को आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा। इस अवसर पर एक शिष्टमंडल ने प्रदेशाध्यक्ष धनराम नैण की अगुवाई में पीबीएम अधीक्षक व नर्सिंग अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मांगों की ओर ध्यानाकर्षण करवाया। प्रदेशाध्यक्ष धनराम नैण ने बताया कि नर्सिंग कर्मियों को तीन डे ऑफ स्वीकृत किये जाए, वंचित संविदाकर्मियों को नियमितिकरण हेतु राज्य सरकार को अनुशंसा भेजी जाए,कोरोना काल में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत प्रोत्साहन राशि दिलवाई जाए,सभी नर्सिंग कर्मचारियों को वेतन समय पर मिले, नर्सेज के पदनाम केन्द्र के अनुरूप किया जाए, नर्सिंगकर्मियों को समयबद्ध पदोन्नति सुनिश्चित की जाए, नर्सिंगकर्मी को दवा लिखने का अधिकार मिले, नर्सिंग भर्ती 2018 में चयनित नर्सिंग की प्रथम नियुक्ति तिथि 29 अप्रैल 2020 माना जाए, संविदा कार्य को नियमित सेवा में जोड़ा जाए, ड्रेस कोड परिवर्तन किया जाए व पुरानी पेंशन बहाली करने को लेकर लंबे समय से नसिंगकर्मी आन्दोलनरत है। किन्तु राज्य सरकार हमारी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।


