शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद, ज्वैलरी व्यवसायी के गले से सोने की चेन तोड़ी

शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद, ज्वैलरी व्यवसायी के गले से सोने की चेन तोड़ी

बीकानेर/रतनगढ़। ऋणी कूप के पास मंगलवार रात तीन बाइक सवार युवकों ने एक ज्वैलरी व्यवसायी को लूटने का प्रयास किया। बाद में तीनों भागने में सफल हो गए। आरोपियों का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। पीडि़त व्यवसायी अपने बेटे के साथ बाइक पर दुकान बन्द कर घर लौट रहा था। तीन बदमाश व्यवसायी के गले से सोने की चेन तोडक़र ले गए। व्यवसायी बिशनदयाल भूण ने थाने में मामला दर्ज कराकर बताया कि ऋणी कुआं के पास पहले से ही तीन युवक बाइक के साथ खड़े थे। उनके पास हथियार भी थे। तीनों युवकों ने थैला छीनने का प्रयास किया, लेकिन बिशनदयाल ने मुकाबला किया और वह थैले के ऊपर गिर गया। व्यवसायी के अनुसार उसके थैले में करीब 10 लाख के जेवर व नकदी रुपए थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मुआयना किया। सीसीटीवी फुटेज में भी दिखे आरोपी पुलिस ने व्यवसायी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच गिरधारीसिंह उपनिरीक्षक करेंगे। उल्लेखनीय है कि इसी स्थान के आसपास पूर्व में भी तीन-चार बार इसी प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी युवक नदर आए हैं। पुलिस जांच में जुटी है

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |