
स्टेशन पर युवक ने की गंदी हरकत,रेलमंत्री तक पहुंचा विडियो






उदयपुर। उदयपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बैठी युवती के सामने एक युवक ने अश्लील हरकत की। युवती ने आरोपी की गंदी हरकत का वीडियो बनाकर इसकी शिकायत रेलमंत्री पीयूष गोयल से की है। मामला 26 फरवरी की रात का है। ट्रेन में युवती अकेली थी। युवक उसके सामने ही नग्न हो गया।बड़ौदा की रहने वाली युवती उदयपुर में नौकरी करती है। 26 फरवरी को युवती मध्यप्रदेश के नीमच जा रही थी। इसके लिए उसने इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन की स्लीपर बोगी का टिकट लिया। निर्धारित समय पर युवती कोच में जा बैठी, लेकिन तब बोगी में सिर्फ दो ही यात्री थे। ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी।
युवती ने बनाया वीडियो
इस दौरान वहां मौजूद एक युवक ने युवती को परेशान करना शुरू कर दिया। वह नग्न हो गया। इस दौरान हिम्मत करते हुए युवती ने उसका वीडियो बना लिया। लेकिन जैसे ही युवक को इसकी भनक लगी। वह वहां से भाग निकला। इसके बाद युवती ने अपनी शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से रेल मंत्री से की। बावजूद इसके अब तक युवक पकड़ में नहीं आया है।
शिकायत के बाद युवती से रेलवे पुलिस के जवानों ने उदयपुर से अगले मावली पर बातचीत की। युवक की ट्रेन की बोगी में तलाश शुरू की। तब पता चला कि युवक द्वारा ट्रेन में बैठी कुछ और महिलाओं के साथ भी इसी तरह की गंदी हरकत की गई थी। अब रेलवे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की तलाश कर रहा है।
परिवार डर गया, मां साथ में रहने आई
भास्कर से बातचीत में युवती ने बताया कि उस घटना से वह काफी डर गई थी। जब मैंने यह बात अपने परिजनों को बताई तो वह भी डर गए। पहले मैं नौकरी की वजह से उदयपुर में अकेली रहती थी। इस घटना के बाद मेरी मां परिवार को छोड़ मेरे साथ उदयपुर में रह रही है। युवती ने बताया कि मैं अमूमन यात्रा के लिए ट्रेन का सफर चुनती थी। इस घटना के बाद मुझे ट्रेन में सफर करने से डर लगने लगा है। मैं चाहती हूं इस तरह के दरिंदों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में वह इस तरह की गंदी हरकत किसी और युवती के साथ न करें।


