
शहर में बेखौफ चोर, दिनदहाड़े बाइक कर रहे पार,देखे विडियो



यहां-यहां वाहन चोरी के मामले हुए दर्ज हर दिन जिले के 27 थानों में से आठ-दस में बाइक चोरी का मामला दर्ज हो रहा है। शहरी क्षेत्र में बाइक चोरी के सर्वाधिक मामले सदर और नयाशहर थाने दर्ज हो रहे हैं। नयाशहर थाने में वाहन चोरी के दो मामले दर्ज हुए हैं। पूगल रोड निवासी आशीष पुत्र रामकिशन ने बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया है।नत्थूसर बास निवासी नारायण सांखला भी 29 दिसम्बर को पीबीएम से गायब हो गई। जिसका भी अभी तक सुराग नहीं लगा है।वहीं जवाहर नगर निवासी कृष्णचंद पुत्र पेमाराम ब्राहमण ने जीप चोरी का मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि सारण पेट्रोल पंप के सामने उसने जीप खड़ी की लेकिन कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। इसी प्रकार मुण्डसर निवासी भागीरथ पुत्र मघाराम जाट ने 24 अगस्त को रतनबिहारी पार्क में बाइक खड़ी क ी लेकिन कुछ ही देर में कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। जय नारायण व्यास कॉलोनी निवासी आत्म प्रकाश पुत्र दीवानचंद ने बताया कि 16 फरवरी दोपहर सवा एक बजे के आसपास उसकी बाइक डिलाइट रेस्ट हाउस के पास खड़ी थी जिसको अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।वहीं पीबीएम अस्पताल के जनाना वार्ड के सामने से एक बाइक चोरी हुई है। प्रार्थी रिड़मल सर सिपाहियान निवासी रिजवान पुत्र रमजान खान ने बताया कि 15 फरवरी को उसकी बाइक पीबीएम अस्पताल के जनाना वार्ड के सामने खड़ी की थी जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। सदर थाने में कुम्हार पत्रिका के सम्पादक की बाईक भी चोरी हो गई। बता दें कि ऐसे हर दिन दुपहिया वाहन चोरों द्वारा चोरी किए जा रहे है, लेकिन पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धेरे बैठी है। पुलिस की नजरों में बाइक चोरी की घटना मामूली घटना होती है, लेकिन जिसकी बाइक चोरी होती है उसको बड़ा नुकसान हो रहा है।

