
नत्थूसर इलेवन और वैष्णव रॉयल्स ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश






जिला स्तरीय रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता-2021
खुलासा न्यूज,बीकानेर। वैष्णव ब्राह्मण नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता-2021 के सातवें दिन मंगलवार सार्दुल क्लब मैदान में क्वार्टर फाइनल के दो मैच खेले गया।
खेलमंत्री एडवोकेट वेदप्रकाश रामावत ने बताया कि प्रतियोगिता के पहला क्वार्टर फाइनल मैच बीकानेर रॉयल्स बनाम नत्थूसर इलेवन के मध्य खेला गया। नत्थूसर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 157 रनों का लक्ष्य दिया।। जवा में बीकानेर रॉयल्स की टीम 139 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मैच में पवन रामवत ने शानदार 66 रन और 1 विकेट लेकर मैन आफ द मैच बने। दूसरा मैच सिटी पावर हाउस बनाम वैष्णव रॉयल्स के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिटी पावर हाउस की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। जवाब में वैष्णव रॉयल्स ने 18.2 ओवर में यह मैच जीत लिया। इस मैच में करण वैष्णव ने 53 रन और 1 विकेट लेकर मैन आफ द मैच चुने गए। इस तरह नत्थूसर इलेवन और वैष्णव रॉयल्स की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
सचिव मनीष रामावत ने बताया कि बुधवार से प्रतियोगिता के क्वाटर फाइनल के दो मैच खेले जाएंगे। हला क्वार्टर फाइनल मैच जय शंकर इलेवन बनाम जस्सूसर स्पोट्स व दूसरा मैच जय जबरेश्वर भैरूनाथ बनाम जोधासर इलेवन के मध्य खेला जाएगा। इनमें से दो टीमें मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। सेमीफाइनल के दोनों मैच 4 मार्च को खेला जाएंगे। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 5 मार्च को होगा। सहसचिव संजय रामावत ने बताया कि मंगलवार को हुए दोनों क्वार्टर फाइनल मैचों के मैन ऑफ द मैच के विजेता को एडवोकेट वेदप्रकाश रामावत, स्कोरर मनोज रामावत, एंकर दिनेश रामावत ने खिलाडिय़ों को देकर सम्मानित किया।


