दहेज प्रताडऩा मामले में पुलिस की जांच पर ही उठे सवाल,एसपी से लगाई गुहार - Khulasa Online दहेज प्रताडऩा मामले में पुलिस की जांच पर ही उठे सवाल,एसपी से लगाई गुहार - Khulasa Online

दहेज प्रताडऩा मामले में पुलिस की जांच पर ही उठे सवाल,एसपी से लगाई गुहार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। दहेज प्रताडऩा के एक मामले में पुलिस की भूमिका को लेकर विवाहिता ने सवाल उठाते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची इस महिला का आरोप है कि पुलिस मामले की सही तरीके से जांच नहीं कर रही है। कोर्ट इस्तगासे के जरिये नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुए दहेज प्रताडऩा के मामले में जांच अधिकारी बदले की मांग को लेकर विवाहिता पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। इस महिला का आरोप है उसकी शादी जुलाई 2018 में नागौर जिले के लाडनू निवासी राजकुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद से उसका पति व सास, देवर व नंनद दहेज के लिए तंग-परेशान कर रहे है। इस संबंध में उसने नोखा पुलिस ने देहज प्रताडऩा का मुकदमा भी दर्ज करवाया। महिला का आरोप है कि उसका पति शिक्षा विभाग में बायोलॉजी का लेक्चरर है, जो कि पैसों की बलबुत्ते पर उसके वकील को खरीद लिया और पुलिस के साथ सांठगांठ कर ली, जिसके कारण पुलिस मामले की सही जांच नहीं कर रही है। महिला का आरोप है कि उसके ससुराल के सभी लोगों ने दो-दो शादियां कर रखी है ऐसे में उसका पति भी बोल रहा है कि वह उसे छोड़कर दूसरी पत्नी लाएगा। महिला का आरोप है कि उसका पति उसकी बच्ची को अपना नहीं रहा है और बोल रहा है कि यह बच्ची शादी से पहले की है, अवैध है, मेरी नहीं है। महिला का आरोप है कि वह नोखा पुलिस के साथ लाडनू गई थी, जहां ससुराल वालों ने पुलिस के सामने उसे धक्का देकर सीढिय़ों से गिरा दिया फिर भी पुलिस ने कुछ नहीं किया। महिला ने बताया कि वह बयान लिखवाने के लिए नोखा पुलिस थाने गई जहां बलराम नाम के पुलिसकर्मी ने कुछ कार्रवाई नहीं की। महिला का कहना है कि उसके मां-बाप नहीं है ऐसे में उसके साथ कोर्ट-कचहरी, पुलिस थाने में फिरने वाला कोई नहीं है और पुलिस उसका साथ नहीं रही है। इस कारण वह आज एसपी से मिलने पहुंची और न्याय की गुहार लगाई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26