
रैलिंग के टकराई तेज रफ्तार बाइक,युवक की मौत






जयपुर। राजधानी में अजमेर रोड स्थित एलिवेडेट रोड सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार रैलिंग से टकरा गई। इससे बाइक सवार युवक 40 फीट नीचे गिर गया। घटना के बाद उसके साथ आ रहे दोस्तों ने उसे उपचार के लिए स्रूस् अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना उस समय हुई जब वह बाइक चलाते समय पीछे से आ रहे अपने दोस्तों को देख रहा था, तभी उसकी बाइक का बैलेंस बिगड़ गया।जानकारी के मुताबिक, हनुमानगढ़ जिले का रहने वाला नरेन्द्र सिंह (26) जयपुर के मानसरोवर में रहता है और प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। रविवार देर रात वह अपने दो दोस्तों ओशो यादव निवासी अलवर और गजेन्द्र निवासी सीकर के साथ चाय पीने एमआई रोड आ रहे थे। तीनों युवक अलग-अलग बाइक पर सवार थे और निर्माण नगर की तरफ से एलिवेटेड पर चढ़कर अजमेर पुलिया की ओर आ रहे थे। इस दौरान सुशीलपुरा नाले के थोड़ा आगे नरेन्द्र बाइक चलाते समय पीछे से आ रहे दोस्तों को देखने लगा तो उसकी बाइक का बैलेंस बिगड़ गया। इससे उसकी मोटर साइकिल एलीवेटेड रोड के डिवाइडर से जोरदार टकरा गई।टक्कर खाते ही वह उछलकर एलिवेटेड रोड से नीचे गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद उसके दोस्त एलिवेटेड रोड से नीचे उतरे और नरेन्द्र को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उपचार के दौरान नरेन्द्र ने दम तोड़ दिया।


