
चौदह माह के नवजात की जलने से दर्दनाक मौत



खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा थानान्तर्गत आग लगने से 14 माह के नवजात की जलने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सीलवा गांव में रहवासी ढाणी में लगी आग से हरिता पुत्री नारायणसिंह राजपूत, राजपूतों की ढाणी श्रीबालाजी रोड़ की मौत हो गई। नवजात के परिवार जनों ने मुश्किल से जान बचाई। आग लगने का कारण गैस सिलेंडर का लीकेज होना बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा, थानाधिकारी अरविंदसिंह शेखावत मौके पर पहुंचे।

