Gold Silver

देशनोक -पलाना रोड पर एक्सिडेंट,एक की मौत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के देशनोक थानान्तर्गत हुए एक सड़क हादसे में एक जने की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य घायल हो गये है। जिनका पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि देशनोक-पलाना रोड पर नोखा से बीकानेर आ रही लाल रंग की स्विफ्ट कार आरजे-19-7958 अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे इसमें सवार चालक नोखा निवासी मुरली सोनी व उसका साथी नारायण सिंह घायल हो गये। जिन्हें तत्काल पीबीएम भेजा गया। जहां इलाज के दौरान मुरली सोनी ने दम तोड़ दिया है।

Join Whatsapp 26