
महिला के साथ ढाणी में जाकर किया दुष्कर्म






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के देशनोक थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ ढाणी में जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी ने मामला दर्ज करवाया कि मेरे कश्तशुदा खेत में ढाणी बनी हुई है जहां में लिच्छीराम पुत्र सूरजाराम मेघवाल देशनोक आया और मेरे परिवार के साथ अश्लील हरकत करने लगे तथा परिवादी की पुत्रवधु के साथ गलत काम किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच रणजीत सिंह सउनि आईसी थानाधिकारी को दी गई है।


