एक मिस्डकाल करें पाएं इतने लाख का लोन,ये है फायदे - Khulasa Online एक मिस्डकाल करें पाएं इतने लाख का लोन,ये है फायदे - Khulasa Online

एक मिस्डकाल करें पाएं इतने लाख का लोन,ये है फायदे

नई द‍िल्‍ली। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को आय दिन बेहतर सर्व‍िस देता रहता है। ग्राहकों की जरूरत का बेहद ख्याल भी रखता है। एसबीआई लगातार अपनी सर्विस को बेहतर बना रहा है। हम आपको आज एसबीआई की एक खास सुव‍िधा की जानकारी दे रहे हैं। जिसका फायदा आप घर बैठे काफी आसानी से उठा सकते है।

मिस कॉल देने पर मिलेगा लोन की सुविधा

जी हां तो अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उपभोक्ता हैं तो एसबीआई आपके लिए एक खास सुविधा लेकर आया है। किसी भी प्रकार की आकस्मिक जरूरत हो या शादी-छुट्टी का प्लान बना रहे हैं तो पैसे की जरूरत पूरी करने के लिए बैंकों से पर्सनल लोन ले सकते हैं। अगर आप भी पर्सनल लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो अच्‍छी खबर है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए खास सुविधा लेकर आया है। अब से आपको लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे बल्कि सिर्फ एक मिस कॉल देने से आपको लोन की सुविधा मिल जाएगी।

बैंक ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी

एसबीआई ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है और इसके लिए आपको कोई भी सिक्योरिटी देने की भी जरूरत नहीं होगी। एसबीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर लिखा है कि अब से पर्सनल लोन लेना और भी ज्यादा सुविधाजनक हो गया है। आपको सिर्फ 7208933142 नंबर पर मिस कॉल देना है और फिर बैंक की ओर से आपको बैक कॉल आ जाएगा।

पर्सनल लोन के फीचर्स

– पर्सनल लोन पर ब्याज दर 9.60 फीसदी है और इसमें आप 20 लाख रुपए तक का ऋण ले सकते हैं।

– लो इंट्रस्ट रेट्स और लो प्रोसेसिंग फीस लगेगी, इस बारे में बैंक कर्मचारी कॉल करके बताते हैं।

– कम से कम डॉक्युमेंट की जरूरत होगी, साथ ही कोई हिडन चार्ज भी नहीं देना होगा।

– इसके अलावा लोन लेने से पहले कोई सिक्योरिटी या गारन्टर की भी जरूरत नहीं होगी।

टोल फ्री नंबर से ले सकते हैं जानकारी

इस लोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800-11-2211 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा 7208933142 नंबर पर मिल कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप एसएमएस के जरिए लोन के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको मैसेज में “PERSONAL” लिखना होगा और इस नंबर 7208933145 पर मैसेज करना होगा।

लिंक पर मिलेगा सारी जानकारी

इन सब के बाद भी अगर आपको लगता है और अधि‍क जानकारी चाहि‍ए तो उसके ल‍िए आप एसबीआई की ऑफिशियल साइट या इस लिंक https://bank.sbi/web/personal-banking/loans/personal-loans/xpress-credit-personal-loan पर भी विजिट कर सकते हैं।

ऐसे करें एसबीआई क्विक सर्विस का इस्तेमाल

बैलेंस इंक्वायरी –अगर आप अपना अकाउंट बैलेंस जानना चाहते है तो उसके लिए, 09223766666 पर मिस्ड कॉल दें या “BAL” एसएमएस लिखकर भेजे।

मिनी स्टेटमेंट –09223866666 पर मिस्ड कॉल देकर या “MSTMT” को 09223866666 पर भेजकर आप पिछले पांच ट्रांजेक्शन के साथ मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।

चेक बुक रिक्वेस्ट – एसबीआई ग्राहक 09223588888 पर ‘CHQREQ’ एसएमएस भेजकर या उस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर एक नई चेक बुक के लिए आवेदन कर सकता है। खाताधारक को 6 अंकों की संख्या के साथ बैंक से एक एसएमएस प्राप्त होगा। इसे कन्फर्म करने के लिए, खाता धारक को 09223588888 पर “CHQACC Y 6 अंकीय नंबर” एसएमएस करना होगा।

एसबीआई ई-स्टेटमेंट – खाताधारक अपने रजिस्टर्ड ईमेल पर पिछले अपने बैंक अकाउंट की 6 महीनों की स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं| ईमेल में पासवर्ड सुरक्षित पीडीएफ फाइल भेजी जाती है| मिस्ड कॉल दें या “ESTMT <स्पेस> अकाउंट नम्बर <स्पेस> ” 09223588888 पर भेजें।

एजुकेशन लोन ब्याज सर्टिफिकेट – मिस्ड कॉल देकर या एसएमएस भेजकर एजुकेशन लोन ब्याज सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। “ELI<स्पेस>अकाउंट नम्बर<स्पेस> को 09223588888 पर भेजें।

होम लोन ब्याज सर्टिफिकेट – मिस्ड कॉल देकर या एसएमएस भेजकर होम लोन ब्याज सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। “HLI<स्पेस>अकाउंट नम्बर<स्पेस> को 09223588888 पर भेजें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26