केन्द्र सरकार को लेकर ये क्या बोल गये सीएम गहलोत

केन्द्र सरकार को लेकर ये क्या बोल गये सीएम गहलोत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में शनिवार को कांग्रेस ने किसान महापंचायत की। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी अजय माकन शामिल हुए। महापंचायत के बहाने गहलोत और सचिन पायलट के बीच की दूरी भी कम होते दिखी। दोनों ने न केवल मंच बल्कि हेलिकॉप्टर भी साझा किया।
महापंचायत में सीएम अशोक गहलोत ने इशारों-इशारों में केंद्र सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि सरकारें कभी जिद नहीं करतीं। आंदोलन कर रहे किसानों पर रावला में वसुंधरा राजे सरकार में गोलियां चलवाईं। राजे के पहले कार्यकाल में 21 बार फायरिंग हुई। 90 लोग मारे गए। कर्नल बैसला को हमने समझाकर बात की। हमने एक बार भी लाठीचार्ज तक नहीं होने दिया।
अजय माकन के भाषण के दौरान सभा में बैठे बेरोजगारों ने पटवारी भर्ती की मांग कर नारेबाजी शुरू कर दी। सुरक्षा में तैनात पुलिसवालों ने उन्हें बैठाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस उन लोगों को सभा से दूर ले गई।
वहीं, सचिन पायलट ने अपने भाषण में दिवंगत मास्टर भंवरलाल को याद किया। पायलट ने कहा कि हमने साथ काम किया है। हमें एक बार फिर से सुजानगढ़ की सीट जीतनी है। कांग्रेस की जीत के लिए आज से ही सब काम पर जुट जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय कृषि कानूनों का पार्टी शुरू से विरोध कर रही है। डूंगरगढ़ की सभा में बीकानेर, नागौर और चूरू के लोग शामिल हुए। पूरा फोकस चूरू के सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र को किया गया है।
चित्तौडग़ढ़ के मातृकुंडिया में भी किसान महापंचायत
कांग्रेस की दूसरी किसान महापंचायत श्रीडूंगरगढ़ के पास चित्तौडग़ढ़ के मातृकुंडिया में बुलाई गई है। इसमें उदयपुर के वल्लभगढ़, भीलवाड़ा के सहाड़ा और राजसमंद जिले के राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बुलाया किया गया है।
लोकसभा चुनाव के बाद एक हेलिकॉप्टर में दोनों नेता
डूंगरगढ़ की सभा के लिए सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी अजय माकन एक ही हेलिकॉप्टर से जयपुर से रवाना हुए। लोकसभा चुनावों के बाद अब दोनों (गहलोत-पायलट) नेता एक हेलिकॉप्टर में नजर आए हैं। बाद में दोनों के संबंधों में कड़वाहट बढ़ गई थी।
जुलाई में सचिन पायलट की बगावत के बाद दोनों के रिश्ते बहुत खराब हो गए थे। हाल में सचिन पायलट की किसान महापंचायतों और राहुल गांधी की सभा में पायलट को मंच पर उचित जगह न मिलने के बाद दोनों नेताओं के बीच सियासी टकराहट बढऩे की चर्चाएं गर्म थीं। अब हेलिकॉप्टर यात्रा को दोनों नेताओं के बीच कड़वाहट दूर होने से जोड़कर देखा जा रहा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |