महंगा हुआ तो मैनुअल बिकेगा पेट्रोल, पंपों की मशीनें होगी बंद!

महंगा हुआ तो मैनुअल बिकेगा पेट्रोल, पंपों की मशीनें होगी बंद!

खुलासा न्यूज,बीकानेर। पेट्रोल के बढ़ते दाम से उपभोक्ता ही केन्द्र और राज्य सरकारों को कोस रहे है लेकिन अब पेट्रोल पंप संचालकों ने भी कोसना शुरू कर दिया है। पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही है।पूरे प्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल जिले में बिक रहा है। जिला मुख्यालय पर अब करीब 98 रूपयेे प्रति लीटर बिकने लगा। लेकिन अब पंप संचालको के समक्ष अब 100 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल का आंकड़ा चिंता का सबब बन सकता है। यदि ऐसा हुआ तो इलाके के पंपों पर उपभोक्ताओं को पेट्रोल मशीनों की बजाय पंप संचालक मैनुअल बेचने को मजबूर हो सकते है। सूत्र बताते है कि इन पंप मशीनों में डबल डिजीट का डाटा ही काम करता है। यदि पेट्रोल100 रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा छू जाएगा, ऐसे में इन पंप मशीनों में रुपए की गणना ट्रिपल डिजीट में नहीं हो पाएगी। मशीन डबल डिजीट का डाटा दर्शाती है, 100 रुपए की गणना नहीं होने से पंप संचालकों को मजबूरन उपभोक्ताओं को केरोसीन की मात्रा बेचने के दौरान इस्तेमाल होने वाले पैमाने की तरह मैनुअल तरीके से पेट्रोल डालना होगा। इसका विपरीत असर भी हो सकता है। मैनुअल तरीके से पेट्रोल बेचने पर उपभोक्ता और पंप संचालकों दोनों में तकरार या आपस में विवाद होने की आंशका रहेगी।नई मशीन आएगी और स्थापित होगी तब तक पंपों पर मैनुअल तरीके से या कुछ दिनों के लिए पंप को बंद करने की नौबत आएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |