दुल्हन ही दहेज है दहेज लिया ना ही डीजे का शोरगुल - Khulasa Online दुल्हन ही दहेज है दहेज लिया ना ही डीजे का शोरगुल - Khulasa Online

दुल्हन ही दहेज है दहेज लिया ना ही डीजे का शोरगुल

बीकानेर । आज श्रवण कुमार  सियाग (संयुक्त सचिव, ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार) व ओमप्रकाश_सियाग सुपुत्र पूर्णाराम_जी_सियाग (मेरे मामाजी) गाँव बासी-बरसिंहसर के पुत्र पुरषोत्तम_सियाग (सिविल इंजीनियर) व सुशील सियाग (बीटेक, इलेक्ट्रॉनिक) का शुभविवाह तखतपुरा, छत्तरगढ़, बीकानेर निवासी ओमप्रकाश  देदड़ की सुपुत्रियों सुश्री_अमीषा व सुश्री अनीषा के साथ सम्पन्न हुआ । ये शादी समाज से सामाजिक बुराई, दहेजप्रथा को मिटाने में मील का पत्थर साबित होगी । इस शादी में वर पक्ष ने बिना दहेज के केवल शगुन के रूप में एक रुपया नारियल लेकर की जिसमें वधु पक्ष से ना ही कोई जेवरात लिया, ना ही कोई कपड़े, तिवळ व बर्तन, फर्नीचर के रूप में कुछ भी नही लिया । वर पक्ष ने कहा कि दुल्हन ही दहेज है आपने कन्या दान किया है इससे बड़ा कोई दान नही होता है आपने सुसंस्कारी व पढ़ीलिखी बेटियां दी है जो हमारे घर को रोशन करेगी, इससे बड़ा कोई दहेज नही होता है प्तआदर्श जाट महासभा_राजस्थान के  प्रदेश_संगठन मंत्री बीरबल_मूण्ड ने बताया कि मेरे मामाजी  पूर्णाराम जी सियाग व मेरे भाई  श्रवण कुमार_सियाग (संयुक्त सचिव, ऊर्जा मंत्रालय) व भाई  बिशनाराम_सियाग (काँग्रेस नेता) व पूरे सियाग परिवार ने आदर्श जाट महासभा_राजस्थान की सामाजिक कुरुति/बुराई मिटाओ अभियान से प्रेरित होकर बिना दहेज की शादी करके समाज को बहुत बड़ा संदेश दिया है इस अभूतपूर्व शादी के गवाह बने प्तश्री हरजीराम जीजाखड़ (पूर्व चेयरमैन, उरमूल डेयरी, बीकानेर), रामलाल_जी_सियाग, रामेश्वर जी सियाग, एडवोकेट  तोलाराम जी भादू, मोहन जी सियाग, नोपाराम जी जाखङ, रामदयाल जी सियाग व गाँव तथा रिस्तेदारी के १०१ लोग जो बाराती थे सभी ने इस ऐतिहासिक कदम की सराहना की । इस शादी की एक खासियत ये भी रही कि इसमे प्तडीजे का शोरगुल भी नही था और बरातियों के लिए दो प्तवॉल्वो बसें थी जिसमे सभी बराती साथ गए और आये भी, केवल दूल्हों के लिए छोटी गाड़ी थी । यदि समाज मे ऐसे ही बिना दहेज के शादियां होने लग जाये तो ना ही बेटे कवारें रहेंगे और ना ही बेटियों की कोख में भूर्ण हत्या होगी । बेटे बेटियों को पढ़ाओ अपने पैरों पर खड़ा करो और इस दहेजरूपी दानव को समाज से दूर भगाओ तभी समाज का उथान होगा और परिवार व बेटियां खुस रहेगी । आओ साथियों हम सब मिलकर इस सभी सामाजिक बुराईयों को जड़ से खत्म करते है और आज ही एक प्रण ले कि ना दहेज लेंगे ना दहेज देंगे और मेरा युवाओं से अपील है कि आप इस बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए आगे आये, आप शिक्षा पर ध्यान दे और अपने गार्जिनो को समझाए इस दहेज रूपी दानव के दुष्परिणाम, आज इस दहेज के कितने मुकदमे लंबित पड़े है कोर्टों में, कितने घर बर्बाद हो गए है और कितने ओर होने वाले है कोई पता नही ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26