
तटस्थ के साथ कथाकार व्यास पहली पुस्तक से होंगे रूबरू






खुलासा न्यूज,बीकानेर।अब तक ब्लॉग सोशल मीडिया पर अपने कथानक और लघु कथाओं के माध्यम से आमजन में लोकप्रिय कथाकार अविनाश चंद्र व्यास की पहली पुस्तक का लोकार्पण शनिवार को होगा शनिवार शाम शहर के नाथूसर गेट के बाहर स्थित सत्संग भवन में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में अविनाश व्यास की पहली पुस्तक तटस्थ का लोकार्पण शहर के बुद्धिजीवी कथाकार सामूहिक रूप से करेंगे।भाषा साहित्य अकादमी नई दिल्ली के संयोजक मधु आचार्य, कथाकार मालचंद तिवाड़ी, डॉ. बसन्ती हर्ष, राजेंद्र जोशी, बुलाकी शर्मा, माइंस ऑनर राजेश चूरा, सरला जोशी लोकार्पण करेंगे।
अविनाश व्यास साहित्य और ज्योतिष लेखन से पिछले कई दशक से जुड़े हुए हैं लेकिन सोशल मीडिया और ब्लॉग के माध्यम से ही अब तक अपनी रचनाओं को आमजन तक पहुंचाते रहे हैं लेकिन पहली बार पुस्तक के रूप में उनकी कथासंग्रह आमजन के लिए भी उपलब्ध होगी।
बिटिया का समर्पण
दरअसल अब तक अविनाश व्यास की लिखी कहानी कथानक सोशल मीडिया पर ब्लॉग के रूप में ही मौजूद थी लेकिन खुद व्यास की शादी की रजत जयंती के मौके पर उनकी बिटिया अश्वनी व्यास और दामाद डॉक्टर सत्यशंकर हर्ष ने व्यास की रचनाओं को ‘तटस्थ’ के बहाने संकलित कर पुस्तक के रूप में प्रकाशन कर भेंट कर कार्यक्रम आयोजित किया है।


