सोमवार को होगा कोरोना योद्धाओं का सम्मान - Khulasa Online सोमवार को होगा कोरोना योद्धाओं का सम्मान - Khulasa Online

सोमवार को होगा कोरोना योद्धाओं का सम्मान

खुलासा न्यूज,बीकानेर। भीनासर नोखा रोड स्थित अर्हम् इंग्लिश एकेडमी सीनियर सैकेंडरी स्कूल प्रांगण में अर्हम एज्युकेशन सोसायटी संगोष्ठी में निर्णय लिया गया कि आगामी 15 फरवरी को विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए किए गए प्रयासों हेतु कोरोनो योद्धाओं का सम्मान किया जाएगा। 15 फरवरी को प्रात: 11 बजे विद्यालय प्रांगण में स्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज के सुशिष्य श्री विमर्शानन्दजी महाराज के कर कमलों से सभी कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा।संस्था सचिव सुरेन्द्र कुमार डागा ने बताया कि प्रशासनिक व सुरक्षा के क्षेत्र में जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा, मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित,शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी,गंगाशहर थानाधिकारी रानीदान चारण,उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा,जेल अधीक्षक परमजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी दयाशंकर,अतिरिक्त जिलाशिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा का सम्मान किया जाएगा। समाजसेवा के क्षेत्र में समाजसेवी महावीर रांका, समाजसेवी जयचंदलाल डागा, समाजसेवी मूलचन्द डागा, समाजसेवी बसंत नौलखा, समाजसेवी शिवरतन अग्रवाल, समाजसेवी दिलीप बांठिया, उद्योग संघ जिलाध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, समाजसेवी कौशल दुग्गड़ व पार्षद बजरंग सोखल तथा चिकित्सा क्षेत्र में सीएमएचओ डॉ. बीएल मीना, हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. पिंटू नाहटा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश वाल्मिकी,डॉ. रतनलाल नाहटा, डॉ. शान्तिविजय बांठिया, डॉ. संध्या शर्मा को सम्मानित किया जाएगा। पत्रकारिता क्षेत्र से प्रकाश पुगलिया, हरेन्द्र सिंह बगवाड़ा, बृजेन्द्र सिंह, हरीश बी शर्मा, सुरेश बोड़ा, जयनारायण बिस्सा, के के सिंह, मनीष पारीक व पवन भोजक का सम्मान किया जाएगा। कोरोना काल में सुरक्षा प्रहरी भी जनसेवा में अग्रणी रहे इनमें पवन पंडित, जगदीश, अजय, सुमन का सम्मान किया जाएगा।
फीस में 50 प्रतिशत छूट प्रदान की थी अर्हम ने
सचिव डागा ने बताया कि कोरोना काल में स्कूल ने विद्यार्थियों की फीस में 50 प्रतिशत छूट प्रदान की थी। समाज के हर तबके का हर स्तर पर विद्यालय ध्यान रखता है। कोरोना काल में स्थितियों के मद्देनजर विद्यार्थियों की फीस में पचास प्रतिशत छूट प्रदान कर राहत प्रदान करने का प्रयास किया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26