
मिनिमम बैलेंस होने पर भी ऐसे काम करेगा फास्टैक कार्ड





नई दिल्ली। फास्टैग के जरिए से टोल प्लाजा पर भुगतान 15 फरवरी, 2021 से अनिवार्य हो जाएगा। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फास्टैग खाते में अनिवार्य थ्रेशोल्ड अमाउंट को हटाने का फैसला किया है। यह यूजर्स के लिए पैसेंजर सेगमेंट व्हीकल्स के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट के अतिरिक्त भुगतान करना आवश्यक था। अब इसकी जरूरत नहीं है।इसकी घोषणा करते हुए एनएचएआई ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य तेजी से फास्टैग की पहुंच को बढ़ाना है, जिससे बिना किसी रुकावट के यातायात सुनिश्चित हो सके और टोल प्लाजा पर होने वाली दिक्कतें और देरी में कमी आए. बता दें कि फास्टैकके माध्यम से टोल प्लाजा पर भुगतान 15 फरवरी 2021 से अनिवार्य हो जाएगा।
मिनिमम बैलेंस रखना अब अनिवार्य नहीं
एनएचएआई ने विज्ञप्ति में कहा गया है कि फास्टैकजारी करने वाले बैंक सिक्योरिटी डिपॉजिट के अलावा फास्टैक अकाउंट/ वॉलेट में न्यूनतम रकम रखना अनिर्वाय कर रहे थे. अब फास्टैग को जारी करने वाले बैंक सिक्योरिटी डिपॉजिट के अलावा न्यूनतम रकम रखना अनिवार्य नहीं कर सकते। पहले, कई फास्टैक यूजर्स को अपने फास्टैक अकाउंट / वॉलेट में पर्याप्त बैलेंस होने के बावजू टोल प्लाजा से गुजरने की अनुमति नहीं मिलती थी. इसके चलते, टोल प्लाजा पर देरी और परेशानी होती थी। देश विदेश की घटनाएं सरकार की जनहितकारी योजनाएं आश्चर्यचकित घटनाएं रोजगार संबंधित जानकारी आयुर्वेद द्वारा सेहत की जानकारी हेतु व्हाट्सएप सिंबल पर क्लिक करके ग्रुप ज्वाइन करें।


