बीकानेर – स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी , पढ़ाने का समय निर्धारित , अभिभावक से सहमति लेना जरूरी

 बीकानेर – स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी , पढ़ाने का समय निर्धारित , अभिभावक से सहमति लेना जरूरी

बीकानेर। कोरोनाकाल में बंद हुए स्कूल अब धीरे-धीरे खुलने लगे हैं। राज्य सरकार ने बीते दिनों कक्षा छठवीं से आठवीं तक के छात्रों के लिए 8 फरवरी से स्कूल खोलने की अनुमति दी है। इस कड़ी में मंगलवार को शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने के संबंध में गाइडलाइन जारी की है। स्कूलों में छात्रों को सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक पढ़ाने का समय निर्धारित किया है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जारी गाइड लाइन के मुताबिक, स्कूल खोले जाने के एक दिन पहले 7 फरवरी को स्कूलों में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग (पीटीएम) करना जरूरी होगा। इसमें अभिभावकों को स्कूल के लिए बनाई गई कोरोना गाइडलाइन की जानकारी दी जाएगी। गाडलाइन के मुताबिक कक्षा में सभी बच्चों को बुलाया जा सकेगा। स्कूल आने के लिए अभिभावक से सहमति लेना जरूरी होगा। आपको बता दें कि इससे पहले कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले गए थे। ये स्कूल 18 जनवरी से खोले गए थे। इसके बाद राज्य सरकार ने पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग संग बैठक कर जब कोरोना का रिव्यू किया, तो उसमें कक्षा छठीं से आठवीं तक के स्कूल खोलने पर भी सहमति बनी थी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |