अमरीका की फौज भारतीय सेना के साथ महाजन फील्ड फायरिंग रैंज में परखेगी युद्ध कौशल - Khulasa Online अमरीका की फौज भारतीय सेना के साथ महाजन फील्ड फायरिंग रैंज में परखेगी युद्ध कौशल - Khulasa Online

अमरीका की फौज भारतीय सेना के साथ महाजन फील्ड फायरिंग रैंज में परखेगी युद्ध कौशल

बीकानेर। अमरीका की फौज भारतीय सेना के साथ इस माह महाजन फिल्ड फायरिंग रैंज में युद्धाभ्यास करेगी। जानकारी के अनुसार अमरीका में जो बाइडेन के सत्ता संभालने के बाद पहली बार अमरीकी स्ट्राइकर ब्रिगेड के 250 जवान युद्धा यास के लिए अगले सप्ताह भारत आएंगे। यहां बीकानेर स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 8 से 21 फरवरी तक अमरीकी सैनिक भारतीय थलसेना की 24 इन्फैंट्री डिवीजन के साथ युद्धा यास में इन्फेंट्री के कॉ बैट व्हीकल व हेलीकॉप्टर भी भाग लेंगे। युद्धा यास का मु य उद्देश्य काउंटर टेरेरिज्म ऑपरेशन को लेकर एक दूसरे के साथ टेक्निकल और टेक्टिकल शेयरिंग करना है। इसके जरिए अद्र्ध मरुस्थल और अद्र्ध शहरी क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों से निपटने की साझा समझ व रणनीति विकसित की जाएगी। पैदल सेना के साथ हेलीकॉप्टर से आतंकी शिविरों पर हमला कर इन्हें नेस्तनाबूद करने के युद्ध कौशल को भी परखा जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26