बीकानेर : जनप्रतिनिधि और एमआरआई संचालक आमने सामने, अधीक्षक डॉ. सिरोही ने कराई वार्ता

बीकानेर : जनप्रतिनिधि और एमआरआई संचालक आमने सामने, अधीक्षक डॉ. सिरोही ने कराई वार्ता

खुलासा न्यूज, बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पातल पीबीएम स्थित एमआरआई सेंटर के अंदर से आईसीयू व वार्डों की तरफ जाने वाले रास्ते पर लगे चैनल गेट को बंद करने पर जनप्रतिनिधियों हंगामा खड़ा कर दिया। देखते ही देखते जनप्रतिनिधि और एमआरआई संचालक एकबारगी आमने-सामने हो गए। बाद में करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पीबीएम अधीक्षक कार्यालय में दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई । यहां पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही की मौजूदगी में दोनों पक्षों की वार्ता कराई और गेट खुलवाने पर मामला शांत हुआ।

इन्होंने जताया विरोध
सोमवार को भाजपा सरस वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मनोज सारस्वत, जस्सूसर मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा, खारडा सरपंच श्रीचंद सारस्वत, रतिराम तावणिया, कन्हैयालाल सारस्वत, भगवानदेव सारस्वत, भैरुंरतन आदि जनप्रतिनिधि आदि थे।

Join Whatsapp 26