
बीकानेर से खबर- नाबालिग से रचाया अवैध विवाह, हुई प्रेग्रेट, पुलिस ने बस स्टैण्ड से किया दस्तयाब






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र से 20 दिसंबर से गायब हुई 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को पुलिस ने हरियाणा के बस स्टैण्ड से दस्तयाब किया है। थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के अनुसार सोलह वर्षीय नाबालिग को स्थानीय युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया था। उनि पिंकी गंगवाल की टीम लगातार तलाशी के प्रयास कर रही थी। नाबालिग को हरियाणा से दस्तयाब कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने नाबालिग से अवैध विवाह रचा लिया। वहीं नाबालिग प्रेगनेंट भी बताई जा रही है। आरोपी को पकडऩे के प्रयास जारी है। आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज है।


