पार्क में बच्ची की दर्दनाक मौत,झूले का धक्का लगने से नीचे गिरी बच्ची की गर्दन टूटी

पार्क में बच्ची की दर्दनाक मौत,झूले का धक्का लगने से नीचे गिरी बच्ची की गर्दन टूटी

राजसमंद। राजसमंद में शनिवार को एक पार्क में हुए हादसे में 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। झूले पर खेलते वक्त बच्ची से तेज रफ्तार झूला दो बार टकराया। पहली बार में बच्ची की गर्दन टूटी और दूसरी बार में झूले की टक्कर से उसका सिर फट गया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पार्क में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग तुरंत बच्ची को हॉस्पिटल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी योगेंद्र व्यास ने बताया कि हादसा सिंचाई विभाग के पार्क में हुआ है। इसमें पार्क के पास ही रहने वाली ममता (13 साल) की मौत हो गई। ममता अपनी सहेलियों के साथ रोजाना की तरह पार्क आई थी। वह 7-8 सहेलियों के साथ झूला झूल रही थी, तभी यह घटना हुई।
हुआ यूं कि ममता झूले को पीछे से धक्का दे रही थी। तभी बच्ची झूले के साथ आगे चली गई। झूला वापस आया तो बैलेंस बिगडऩे से बच्ची नीचे गिर गई, जिसमें उसकी गर्दन टूट गई। इसके बाद झूला वापस आया और उसके सिर से टकराया। इसमें उसका सिर फट गया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। पार्क में घुमने आए लोग बच्ची को तुरंत कमला नेहरु अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।व्यास ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |