भादाणी ने किया झंडारोहण

भादाणी ने किया झंडारोहण

खुलासा न्यूज बीकानेर। देश के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर साल की भांति इस वर्ष भी कुशलचंद जी भादाणी मनकामेश्वर महादेव मंदिर बगेची में श्रीपुष्टिकर पुरोहित भादाणी ट्रस्ट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप कुमार भादाणी व मंत्री एड. पवन कुमार भादाणी ने झंडारोहण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एड. नेमीचंद भादाणी,विष्णुदत्त भादाणी, कांग्रेस नेता विजय प्रकाश भादाणी, भाजपा नेता शंकर भादाणी, भाजपा नेता तरुण भादाणी, पुजारी भैरुरतन भादाणी विजय,राम निवास, नवरतन, बाबूलाल भादाणी, रामनिवास भादाणी, , ब्रह्मदेव भादाणी, पंकज भादाणी, मुकेश भादाणी,गोरव भादाणी सहित समाज के गणमान्य जन उपस्थित थे। इस मौके पर अध्यक्ष प्रदीप भादाणी ने कहा कि संविधान में समानता, एकता और धार्मिक सहिष्णुता की बात कही गई है। उन्होंने आव्हान किया कि समाज को एक साथ रखने के लिए हर संभव प्रयास रहेगा तथा स्वालम्बन बनने की दिशा में मिलजुलकर हम आगे बढ़े। उन्होंने देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान का स्मरण किया और कहा कि हम संकल्प लें कि धार्मिक, जाति के नाम पर विवाद नहीं करेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |