
अब नहीं रहेगा रात्रिकालीन कफ्र्यू,राज्य सरकार ने लिया फैसला






जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रात्रिकालीन कफ्र्यू हटाने का फैसला कर लिया है। सीएम आज कोविड की समीक्षा बैठक के दौरान यह दिशा निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य को प्राथमिकता की बात भी कही है।सीएम के इस निर्णय के बाद से आज से बीकानेर में भी नाईट कफ्र्यू नहीं रहेगा।सीएम गहलोत ने कोविड-19 समीक्षा बैठक में प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त करने एवं कुछ छूट चरणबद्ध रूप में देने का निर्णय लिया है
परन्तु हैल्थ प्रोटोकॉल्स को अपनाना आवश्यक होगा अन्यथा पुनः संक्रमित संख्या बढ़ सकती है।
यह नौबत नहीं आनी चाहिए कि पुनः सख्ती करनी पड़े।


