
डेढ़ साल की बच्ची को लेकर मां डिग्गी में कूदी






केसरीसिंहपुर। समीपवर्ती गांव धनूर में शनिवार देर रात एक विवाहिता ने अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी को साथ लेकर घर मे बनी हुई पानी डिग्गी में छलांग लगा दी। वारदात में महिला की मौत हा़े गई, जबकि बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया।मृतका सोनिया पत्नी बलराम मानसिक रूप से बीमार रहती थी। उसका करीब डेढ़ दशक से उपचार चल रहा था। सोनिया की ढाई साल पहले ही शादी हुई थी। मायका पक्ष ने इस मामले में किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई से मना कर दिया। रविवार सुबहसोनिया का अंतिम संस्कार कर दिया गया। यह वारदात रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर डेढ़ साल की बच्ची की जैकेट ने उसके लिए सुरक्षा कवच का काम किया। जिससे उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घर में बनी यह पानी की
डिग्गी करीब 10 फुट गहरी बताई जा रही है।
पति ने सोचा दूध लेने रसोई में गई है, जब नहीं लौटी तो तलाश शुरू की
ग्रामीणों ने बताया कि 24 वर्षीय सोनिया पत्नी बलराम गत रात्रि करीब 2 बजे अपनी बेटी जाह्नवी को लेकर कमरे से बाहर निकली। पति ने सोचा शायद वह बच्चे का दूध गर्म करने या बाथरूम करवाने करने बाहर गई है। करीब 10 मिनट तक सोनिया वापस नहीं आई। इस पर बलराम बाहर आया। दिखाई नहीं देने पर तलाश की आवाजें लगाई। इस बीच उसे बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। अनहोनी की आशंका से वह आवाज की दिशा में बढ़ा। आंगन में बनी पानी की डिग्गी में देखा तो बच्ची पानी तैर रही थी। शोर सुनकर परिजन भी बाहर आ गए।
बच्ची को बाहर निकाला। डिग्गी खंगालने पर सोनिया उसमें मृत मिली। ग्रामीणों की सहायता से उसे बाहर निकाला गया। इस बीच महियांवाली स्थित पीहर पक्ष को घटना की सूचना दी। पीहर पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों ने आपसी सहमति के बाद अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जा रहा है कि सोनिया पिछले करीबन दस 15 वर्षों से मानसिक रोगी थी। ढाई वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। ससुराल व पीहर पक्ष उसका उपचार करवा रहे थे।
डेढ़ साल की जाह्नवी के खरोंच तक नहीं आई
डेढ़ वर्षीय जाह्नवी चमत्कारिक ढंग से सुरक्षित बच गई। जाह्नवी के शरीर पर खरोंच तक नहीं आई। परिजनों का कहना है कि ठंड से बचाव के लिए जाह्नवी को जैकेट पहनाई हुई थी। पानी में छलांग लगाने के बाद जाह्नवी मां सोनिया के हाथों से छूट गई। जाह्नवी का कोट पानी में फैलकर फूल गया।
उसमें भरी हवा के कारण वह पानी के ऊपर ही तैरती रही। इस बीच मौके पर पहुंचे पिता बलराम ने उसे तत्काल बाहर निकाल लिया। जबकि सोनिया डिग्गी की गहराई में चली गई और पानी में डूब गई। जिससे उसकी मौत हा़े गई। बलराम अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। वह खेतिहर मजदूर है।


