
पार्षद की फेसबुक आईडी हैक, एड्रेस पाकिस्तान दर्शाया





हनुमानगढ़। जंक्शन में एक पूर्व पार्षद की की फेसबुक आईडी हैक कर ली गई। खास बात है कि आईडी हैकर ने आईडी पर पहले एड्रेस हनुमानगढ़ फिर पाकिस्तान का इस्लामाबाद दर्शाया। पूर्व पार्षद ने आईडी के स्क्रीनशॉट सहित परिवाद जंक्शन थाना में देकर कार्रवाई की मांग की है। निरंजन नायक पुत्र बृजलाल निवासी वार्ड 59 सुरेशिया ने परिवाद में बताया कि उसकी फेसबुक पर निरंजन नायक के नाम से आईडी बनी हुई है। अज्ञात ने उसके फेसबुक अकाउंट को हैक कर उसका गलत उपयोग कर रहा है। आईडी की प्रोफाइल फोटो भी बदली गई है और पोस्टें की जा रही हैं। फेसबुक आईडी हैक करने वाला शख्स उसकी आईडी का और अधिक गलत फायदा ना उठा ले। फेसबुक आईडी हैक होने से उसे अपनी छवि धूमिल होने का पूरा डर बना हुआ है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



