Gold Silver

बालक के साथ किया सामूहिक कुकर्म, हैवानियत की सीमाएं की पार

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में एक बालक का अपहरण उसके साथ सामूहिक कुकर्म किया गया। हैवेनियत यही नही रुकी आरोपियों ने उसको जलती सिगरेट से भी प्रताडि़त किया है। दुष्कर्म लडिकयों के साथ तो होता है लेकिन समाज में कुछ ऐसे हवस के द्ररिद्र है जो लड़कों के साथ भी ऐसी घटना को अंजाम देते है। घटना को लेकर बालक की मां ने बज्जू थाने में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि गोड़ू निवासी जसराज विश्नोई पुत्र ओमप्रकाश, हरीश विश्नोई पुत्र फूसाराम, सोनराज पुत्र फूसाराम व विकास विश्नोई ने 5 जनवरी को बालक का अपहरण कर लिया। आरोपी उसे लूणकरणसर ले गए, जहां जंभेश्वर भादू भाई होटल में उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट के बाद जसराज को छोड़कर अन्य तीनों आरोपियों ने बालक के साथ अप्राकृतिक मैथून किया। आरोप है कि इसके बाद भी आरोपी रुके नहीं, बालक के शरीर पर जलती सिगरेट दागी गई। यहां से मौके पाकर बालक भाग निकला और घर पहुंचा। परिजनों ने बालक का पीबीएम में इलाज करवाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34, 377, 365, 506, 323 भादंसं, 5एच 6 5 जी, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच सीओ कोलायत कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26