शहर में चोरों के हौसले बुलंद, एक ही रात में 5 जगहों चोरों ने मचाई धमाचौकड़ी - Khulasa Online शहर में चोरों के हौसले बुलंद, एक ही रात में 5 जगहों चोरों ने मचाई धमाचौकड़ी - Khulasa Online

शहर में चोरों के हौसले बुलंद, एक ही रात में 5 जगहों चोरों ने मचाई धमाचौकड़ी

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर व आस पास के गांवों में चोरों का धमा चौकड़ी पिछले काफी दिनों से जारी है आये दिन चोर मकान व दुकान मंदिरों को अपने निशाना बना रहे है अभी तीन दिन पहले शहर के कोटगेट स्थित मंदिर में चोर ने हाथ साफ किये तो वहीं नोखा में स्थित मंदिर में चोरों ने लाखों रुपये की चोरी का अंजाम दिया है। अब चोरों ने शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र के बाबा रामेदव की नगरी में एक ही रात में अलग अलग जगहों पर पांच जगह चोरों ने ताले तोड़कर हाथ साफ किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने सुजानेदसर में एक दुकान, हनुमानजी का मंदिर और 3 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बाकी जगह ताले तो टूटे लेकिन पुलिस का दावा है कि कोई सामान पार नहीं हुआ। गंगाशहर के सुजानदेसर में एक मंदिर, एक दुकान और तीन घरों पर चोरों ने हाथ आजमाये। इसमें एक दुकान से तीस हजार रुपए से अधिक की राशि पार हो गई। जिन तीन मकानों के ताले तोड़े गए हैं, उन पर ताला लगा था। मकान मालिकों को सूचना दी गई है। उनके आने पर ही पता चलेगा कि कुछ सामान चोरी हुआ है या नहीं। थानाधिकारी राणीदान ने बताया कि तीन चार जगह एक साथ ताले तोड़ने का प्रयास हुआ है। यहां एक दुकान से रुपए गायब होने के अलावा अब तक कोई बड़ा सामान चोरी की रिपोर्ट नहीं है। किसी भी व्यक्ति ने अब तक मामला भी दर्ज नहीं कराया। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंच गई है।वहीं नापासर के रेलवे स्टेशन के ठीक पास स्थित पूनरासर हनुमान मंदिर में चोरी हुई। यहां से माइक व म्यूजिक सिस्टम रखा हुआ था। यह सामान नहीं मिला। कुछ दिन पहले यहीं एक रामदेवजी मंदिर में भी चोरी की घटना हुई। सूचना मिलने पर नापासर पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है।

 

 

 

 

जब सोमवार सुबह चोरी की घटना की सूचना मिली तो क्षेत्रवासियों के होश उड़ गये क्योकि एक ही रात में पांच जगहों पर चोरी की वारदात होना उनके लिए खतरा था। उन्होंने पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान लगाये कि गंगाशहर थाने से रात को एक भी गाड़ी गश्त के लिए नहीं आती है कभी कभार ही आती है जिससे चोरों के हौसले बुलंद हो गये है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची गंगाशहर पुलिस ने सभी जगहें से बारिकी से जांच की।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26