[t4b-ticker]

20 जिलों में 28 जनवरी को होगी वोटिंग, 31 को रिजल्ट, आचार संहिता लागू

जयपुर। राजस्थान 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव का ऐलान कर दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, 20 जिलों में मतदान 28 जनवरी को होगा. मतदान का समय सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे रखा गया है. 31 जनवरी को मतगणना के बाद नतीजे जारी किए जाएंगे. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही 20 जिलों में आचार संहिता भी लागू कर दी गई है.
निर्वाचन आयोग द्वारा तय शेड्यूल के मुताबिक, 11 जनवरी को लोक सूचना जारी होगी. 15 जनवरी नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तय की गई है. 16 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 19 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. 20 जनवरी को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा।अध्यक्ष का चुनाव 7 फरवरी,2021 को व उपाध्यक्ष का चुनाव 8 फरवरी,2021 को होगा
इन जिलों में होने हैं निकायों के चुनाव
प्रदेश के 20 जिलों में 90 निकायों में चुनाव होने हैं. इनमें अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौडग़ढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर में चुनाव होंगे. इन 90 निकायों के 3035 वार्डों के लिए वोट डाले जायेंगे. इसके लिये इन जिलों में 5253 मतदान केंद्र बनाये जा रहे हैं. इन मतदान केन्द्रों पर 29 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे.
12 जिले में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव भी बाकी हैं
इन निकाय चुनावों के अलावा प्रदेश के 12 जिले में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव भी बाकी हैं. निकाय चुनाव के बाद पंचायती राज चुनावों का नंबर आयेगा. इन 12 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव होंगे. शेष जिलों में ये चुनाव करवा लिये गये हैं.

Join Whatsapp