अतिक्रमण तोडऩे को लेकर सारस्वत समाज ने भरी हुंकार,उपखंड कार्यालय पर जमकर नारेबाजी,देखे विडियो - Khulasa Online अतिक्रमण तोडऩे को लेकर सारस्वत समाज ने भरी हुंकार,उपखंड कार्यालय पर जमकर नारेबाजी,देखे विडियो - Khulasa Online

अतिक्रमण तोडऩे को लेकर सारस्वत समाज ने भरी हुंकार,उपखंड कार्यालय पर जमकर नारेबाजी,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका की ओर से सारस्वत समाज की भूमि पर की गई अतिक्रमण तोड़ फोड़ के विरोध में अब जन आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। इसको लेकर मंगलवार को सर्वसमाज की ओर से एक विशाल प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंच सारस्वत समाज व अन्य समाज के लोगों ने एक स्वर में नगर पालिका की ओर से की गई कार्यवाही की जमकर निंदा की। साथ ही राजनीतिक द्वेषता से की गई इस कार्यवाही पर जमकर भड़ास निकाली। वक्ताओं ने कहा कि नगर पालिका ईओ ने पूर्व विधायक के कहने पर की गई इस कार्यवाही का मुंहतोड़ जबाब दिया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि किसी भी धर्म और किसी भी जाति की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं है। सारस्वत कुण्डिया महासभा के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में बोलते हुए भंवरलाल तावणियां ने कहा कि प्रशासन के नाम पर राजनीतिक बदला लेने की भावना से सारस्वत ब्राह्मण समाज के भवन तथा जगह पर तथा हवन कुंड व अन्य स्थानों पर जिस प्रकार से अतिक्रमण करके जेसीबी चलाकर जो क्रूरता का परिचय प्रशासन के नाम पर राजनीतिक दलों के हुक्मरानों ने दिया है उसका समय आने पर पूरा पूरा हिसाब लिया जाएगा। धरने को देहात भाजपा अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत,पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार,आरएलपी के विवेक माचरा,जुगल किशोर तावणियां,सागर सारस्वत,व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक,पूर्व पार्षद आशीष जाड़ीवाल,श्रीकृष्ण सारस्वत,मुकेश ओझा,मांगीलाल गोदारा,सम्पत सारस्वत सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। इसके बाद प्रदर्शनकारी पैदल मार्च करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे। जहां ईओं को निलंबित करने तथा तोड़ी गई भूमि का पुन:निर्माण करने की मांग की। इस दौरान उपखंड अधिकारी ने ईओ पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। किन्तु प्रदर्शनकारी आदेशों के बिना हटने को तैयार नहीं थे। इस दौरान माहौल खासा तनावपूर्ण हो गया।

https://youtu.be/PGgNH_ObVis

आदेशों के बिना नहीं हटेंगे प्रदर्शनकारी
उपखंड कार्यालय में चल रही वार्ता में प्रशासन ने नगरपालिका ईओ को यहां से हटाने का पत्र जिला कलेक्टर को लिख कर भेजते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। परन्तु प्रदर्शनकारियों ने आदेशों के बिना नहीं हटने की बात कहते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी जिला कलेक्टर से तुरन्त ईओ पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए है। प्रदर्शनकारी ईओ के निलंबन के आदेशो के इंतजार में एसडीएम ऑफिस को घेर कर बाहर ही खड़े हैं। वही दूसरी ओर एडिशनल एसपी ग्रामीण सुनील कुमार,श्रीडूंगरगढ़ सीओ धर्माराम गिला व थानाधिकारी वेदपाल शिवराण भी अतिरिक्त जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच गये।
पुलिस हाइवे पर,बाजार में रोकने का प्रयास
श्रीडूंगरगढ़ में पालिका के विरोध में हो रहे प्रदर्शन में प्रदर्शन कारी ज्ञापन देने निकले है। जिन्हें पुलिसकर्मियों द्वारा जगह जगह रोका जा रहा है। हाई स्कूल के पास रोके जाने पर युवा आगे बढ़ें और बाजार की और बढ़ गए है। वहीं कुछ प्रदर्शन कारी हाइवे से भी पहुंच रहें थे उन्हें भी पुलिस द्वारा रोक लिया गया है और वार्ता चल रही है। युवाओं ने नारेबाजी प्रारम्भ की जिस पर अगुवाई कर रहें नेताओं ने उन्हें शांत रहने को भी कहा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26