Gold Silver

लग्जरी गाड़ी में 20 किलो डोडा पोस्त ले जाते तीन युवक गिरफ्तार,पास मिली लोडेड पिस्तौल

हनुमानगढ़। जिले की पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को 20 किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया। जिनके पास से एक लोडेड पिस्टल भी बरामद की गई। हैरानी की बात ये है कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की उम्र महज 18 से 22 साल के बीच है। गौरतलब है कि पुलिस द्वारा जिले में नशे के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। जिसके तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है।पुलिस ने बताया कि संगरिया में गश्त के दौरान नाकेबंदी की गई थी। जहां हरिपुरा के पास केएसडी ब्रांच की पुलिया पर एक स्कोडा कार को रोककर तलाशी ली गई। जिनके पास से 20 किलो डोडा पोस्त जब्त की गई। साथ ही श्रीगंगानगर के रहने वाले जयराम (20), चंद्रमोहन (22) और संगरिया के रहने वाले आशीष (18) को गिरफ्तार किया गया।जानकारी अनुसार, तीनों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही हनुमानगढ़ टाउन थानाधिकारी रमेश माचरा द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Join Whatsapp 26