हो जाएं सावधान अब आगामी दिनों में बीकानेर में रहेगा सर्दी का सितम - Khulasa Online हो जाएं सावधान अब आगामी दिनों में बीकानेर में रहेगा सर्दी का सितम - Khulasa Online

हो जाएं सावधान अब आगामी दिनों में बीकानेर में रहेगा सर्दी का सितम

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में एक बार फिर शीतलहर शुरू होने वाली है। मौसम विभाग ने न सिर्फ बीकानेर बल्कि संभाग के चारों जिलों में शीत लहर की चेतावनी जारी कर दी है। बीकानेर में रविवार को अधिकतम तापमान 21.5 रहा जबकि सुबह आठ बजे न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग ने रविवार दोपहर जारी रिपोर्ट में चेतावनी दी है कि बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर व नागौर में बुधवार से शीतलहर व शीत दिन रहेगा। माना जा रहा है कि तापमान पांच डिग्री सेल्सियस या इससे भी नीचे जा सकता है। करीब दस दिन पहले भी बीकानेर में ऐसे ही हालात थे जब तापमान घटकर तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। एक बार फिर ऐसे ही हालात बन रहे हैं।
पाला पड़ सकता है
मौसम विभाग ने इस दौरान पाला पडऩे की चेतावनी भी दी है। अगर पाला पड़ता है तो किसानों को खेत में हाल ही में हुई बुवाई का ध्यान रखना होगा। पाला पडऩे से फसलों पर विपरीत असर पड़ता है। हालांकि इस दौरान प्रदेश में कहीं भी कोहरा होने की आशंका नहीं जताई गई है। सूर्योंदय के साथ ही धूप निकलने की स्थिति में सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी नहीं होगी। इंदिरा गांधी नहर के विशेषज्ञ नरेंद्र आर्य का कहना है कि पाला पडऩे से पहले ही किसानों को अपना प्रबंध करना चाहिए। खासकर नहरी क्षेत्र में पाला पडऩे से अधिक नुकसान होने की आशंका रहती है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26