
जार की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक चित्तौडगढ़़ में आयोजित






खुलासा न्यूज बीकानेर । जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान(जार) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक चित्तौडगढ़़ में सोमवार को हुई। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष हरी बल्लभ मेघवाल को पुन: प्रदेशाध्यक्ष पद पर निर्वाचित करने के लिए मौजूद सदस्यों एवं अन्य जिलों के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की। इसकी औपचारिक प्रक्रिया आगामी 20 दिसम्बर को पूरी की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जार के वरिष्ठ सदस्य रिछपाल पारिक ने कहा कि जार के नाम का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष मेघवाल ने कहा कि जार के समस्त सदस्यों के मेडिकल क्लैम, टोल नाकों पर निशुल्क आवाजाही, आर्थिक सहायता समेत कई अन्य लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी शंकर जोशी ने कहा कि जार संगठन को मजबूत करने की हरसंभव कोशिश की जाएगी। जार बीकानेर जिलाध्यक्ष श्याम मारू ने कहा कि जार सदस्यों के हितों के लिए सरकार से लगातार सम्पर्क किया जाए।
बैठक में जयपुर जिला संयोजक दीपक शर्मा, ललित मेहरा, अलवर जिलाध्यक्ष देशबन्धु जोशी, चित्तौडगढ़़ जिलाध्यक्ष रमेश नाथ योगी, महासचिव लोकेश शर्मा, सुभाष शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार न्याती, सुभाष अग्रवाल समेत अनेक लोग उपस्थित थे।


