युवती के लालच में शिक्षा अधिकारी गवा बैठे आठ लाख रुपये

युवती के लालच में शिक्षा अधिकारी गवा बैठे आठ लाख रुपये

खुलासा न्यूज बीकानेर। युवती के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को पहले दोस्त बनाया और बाद में ब्लैकमेल कर आठ लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। शिक्षा विभाग के सहायक शिक्षा अधिकारी अनिल गोस्वामी ने सदर पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जांच अधिकारी एएसआई राकेश मीणा ने बताया कि इस मामले में बंगलानगर निवासी मानसिंह सेंगर पुत्र डिप्टी सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त आरोपी ने चाहत नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई और परिवादी से दोस्ती की। बाद में कुछ समय बाद नैना नाम से आईडी बनाकर दोस्ती की और वह परिवादी से चेटिंग करता रहा।
आखिर में आरोपी ने निराली नाम से फेसबुक आईडी बनाई और आरोपी परिवादी से रुपयों की मांग करने लगा। रुपए देने से मना करने पर उसने चेट परिजनों को बताने और वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल करने लगा। करीब दो साल से यह सिलसिला चलता रहा। इस दरम्यिान आरोपी ने परिवादी से करीब आठ लाख रुपए ठग लिए थे। आरोपी ने ऑनलाइन ही रुपए डलवाए। इससे आहत होकर परिवादी ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी। जांच अधिकारी ने साइबर सेल के सहयोग से युवतियों की फर्जी आईडी बनाकर ब्लेकमेल करने वाले आरोपी मानसिंह का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |