Gold Silver

चोरों ने गांव में जमकर मचाई धमाचौकड़ी, 5 दुकानों को बनाया निशाना

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के हिसादेसर में अज्ञात चोरों ने जमकर धमाचौकड़ी मचाई रात के समय गांवों में बनी पांच दुकानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हियादेसर गांव में अज्ञात चोरों ने पांच बंद मकानों के ताले तोड़े हजारों रुपए की नकदी और जेवरात चोरी कर फरार हो गए। चोरों ने एक मकान से 20 हजार रुपए नकद और कुछ जेवरात लेकर फरार होने में कामयाब हो गए। हियादेसर के रतनाराम नाई ने पुलिस को सूचना दी कि उसके बंद मकान में अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी की। रतनाराम ने बताया कि अज्ञात चोरों ने गांव के ही दीनदयाल ब्राह्मण, बाबू सिंह, मुरली उपाध्याय, मनीष सिंह के घरों में भी चोरी की। इन घरों में चोरों ने कितनी चोरी की इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। जब ग्रामीणों ने इंद्र सिंह राजपुरोहित के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखा तो उनमें रात को करीब 3: 40 बजे पांच युवक हाथों में लाठी और हथियार लिए हुए गांव में दिखाई दे रहे थे। सूचना मिलने पर सीओ नेम सिंह चौहान, प्रशिक्षु आरपीएस प्रेम कुमार, एसएचओ अरविंद सिंह शेखावत, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का अवलोकन किया। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों के कैद होने की जानकारी लेते हुए बीकानेर से एफएसएल ओर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है

Join Whatsapp 26