Gold Silver

बीकानेर: अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने आभूषण किए बरामद, पढिए पूरी खबर

– नयाशहर पुलिस की कार्यवाही
खुलासा न्यूज, बीकानेर । विगत दिनों शहर में हुई नकबजनीया व चोरी के अभियुकतों को दस्तायब कर नकबजनीयां व चोरियों पर अंकुश लगाने व वारदातों को खोलने के दिशा-निर्देश पर नयाशहर थानाधिकारी भवानीसिंह ने उपनिरीक्षक जगदीश सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। उक्त टीम द्वारा अभियोग संख्या 193 व धारा 457, 380, 411 भादसं में आज अभियुक्त लक्ष्मीनारायण पुत्र नवरतन सोनी उम्र 38 साल निवासी जाटाबास नापासर को गिरपतार कर मुलजिम के कब्जे एवं निशानदेही से ुल 1 किलो चांदी के आभूषण मुर्तियां व बर्तन बरामद किए है। गौरतलब रहे कि पूर्व में मुलजिम दीपक दिपू सरदार से चोरी किया सामान ढाई किलो चांदी बरामद की गई थी। अब तक उक्त प्रकरण में 3 किलो 500 ग्राम चांदी बरामद की जा चुकी है।

कार्यवाही करने वाली टीम में
उप निरीक्षक जगदीशसिंह, कानि. मुखराम, रामनिवास द्वारा मुलजिमान की तलाश कर बरामदगी की गई।

Join Whatsapp 26