बीकानेर - पंचायत चुनाव में घोर लापरवाही बरतने पर बीएलओ निलम्बित - Khulasa Online बीकानेर - पंचायत चुनाव में घोर लापरवाही बरतने पर बीएलओ निलम्बित - Khulasa Online

बीकानेर – पंचायत चुनाव में घोर लापरवाही बरतने पर बीएलओ निलम्बित

बीकानेर । जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने चुनाव कार्य में घोर लापरवाही और उदासीनता बरतने पर एक बी एल ओ को निलम्बित कर दिया है। निलम्बन के दौरान प्रबोधक बी एल ओ का मुख्यालय उप खण्ड मजिस्ट्रेट कार्यालय कोलायत रहेगा।      जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने बताया कि   पंचायत आम चुनाव 2020 हेतु सीताराम जाजड़ा प्रबोधक राजकीय प्राथमिक विद्यालय राज दरबार बीठनोक, जिनको पंचायत समिति कोलायत में समाविष्ट ग्राम पंचायत बीठनोक में पंचायत बूथ संख्या 27 से 30 के लिए बी एल ओ  मनोनीत किया गया था, के द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही व उदासीनता बरतने के कारण लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधान के तहत विभागीय जांच करने का निर्णय लिया गया है।  अतः सीताराम जाजड़ा प्रबोधक राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजदरबार बीठनोक को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है।  निलंबन काल के दौरान उन्हें  नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा । निलंबन काल के दौरान सीताराम जाजड़ा का मुख्यालय निर्वाचन पंजीयन अधिकारी (पंचायत) एवं उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय,कोलायत में रहेगा।
——–

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26