
मंगलवार को फिर कोरोना का प्रहार,आज आएं इतने पॉजिटिव





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार शतक से ज्यादा कोरोना के नित नये मरीज सामने आ रहे है। मंगलवार को भी कोरोना का शतकीय प्रहार रहा। जिसके चलते 65 नये संक्रमित रिपोर्ट हुए है। अब यह संख्या बढ़कर 7735 हो गयी है।


