शहर के इन क्षेत्रों के सट्टेबाज हुए सक्रिय, अब तक लगा करोड़ों का दावा - Khulasa Online शहर के इन क्षेत्रों के सट्टेबाज हुए सक्रिय, अब तक लगा करोड़ों का दावा - Khulasa Online

शहर के इन क्षेत्रों के सट्टेबाज हुए सक्रिय, अब तक लगा करोड़ों का दावा

दिनेश जोशी
खुलासा न्यूज बीकानेर। आईपीएल महाकुम्भ के साथ किक्रेट सट्टा बाजार भी सक्रिय हो गया है, किक्रेट मैच की शुरूआत के साथ ही शहर के सटोरियों ने भी अपनी सट्टे कारोबार की बिसात बिछा ली है। शहर में ऑनलाइन फोन पर सट्टे का कारोबार शुरू हो गया है। इन सभी से निपटने के लिए पुलिस ने भी साइबर सेल को सक्रिय किया हैै, लेकिन तीन मैचों में अभी तक पुलिस को कोई बड़ा सोर्स सटोरियों का हाथ नहीं लगा है। मैच शुरू होने से पहले ही शहर के बुकी अपने-अपने ठिकानों पर पहुंच गए और टेबलों पर लेपटॉप और मोबाइल भी जमा दिए है। वैसे तो यह बुकी आम दिनों में शहर की सडक़ों पर लक्जरी कारों में घुमते है। लेकिन आईपीएल शुरू होते ही यह सभी अपने-अपने ठिकानों पर जाकर बैठ जाते है और वहीं से लाखों की बोलियां लगाना शुरू करते है। सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार इन बुकियों द्वारा शहर भर के छोटे-बड़े करीब 80 से 100 सटोरियों को मोबाइल फोने में आईडी दे दी जाती है। जिसके बाद आईपीएल की काली दुनियां की शुरूआत होती है, अब आईपीएल का शौकिन मैच पर दाव लगाने के लिए इस आईडी में हजारों रूपए भी ट्रांसफर करता है। जिससें की वह मैच पर बोली लगा सकें। सूत्रों की माने तो जितने सटोरियों द्वारा आईपीएल पर दांव लगाएं जाते है। उनमें से अधिकतक मध्यमवर्गीय परिवार के है। बाकि जो बचते है वह सभी काली दुनियां की काली कमाई से ऐशो आराम की जिदंगी बीता रहे हैं। शहर में यहां काला कारोबार सूत्रों से एक जानकारी यह भी सामने आई है कि शहर के उपनगर गंगाशहर, गोपेश्वर बस्ती, सुजानदेसर, शिववैली, जस्सूसर गेट, मोहता चौक, बागीनाड़ा हनुमान मंदिर, दम्माणी चौक, झंवरों का चौक,जेएनवीसी,मुरलीधर व्यास कॉलोनी, घडसीसर रोड़, फड़बाजार, बे.सेठिया गली, मुक्ता प्रसाद,पूगल फांटा आदि क्षेत्र में धड़ल्ले से आईपीएल पर काला कारोबार शुरू हो गया है। इन सब जगहों में सबसे हैरानी की बात यह है कि इनमें से अधिकतर बुकियों ने पुलिस थानों के पास ही अपना ठिकाना जमाया हुआ है । शहर से दूर जमाते है ठिकाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सामने आया है कि यह बुकी बीकानेर शहर में मौजूद अपने ठिकानों के अलावा नापासर, नोखा, लूणकरनसर, पालना, वह आस पास के ग्रामीणों में पहुंचकर सट्टे की काली दुनियां को संचालिक करते है जानकारी में सामने आया है आईडी के माध्यम से यह बुकी शुरूआती बोली कम से कम 10 हजार की बोली लगाते है जिसके बाद धीरे-धीरे कर यह बोली लाखों तक पहुंच जाती है। बुकियों द्वारा लगाई जाने वाली बोली नीचे में तो 10 हजार है, लेकिन ऊपर में कितनी है इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता है। आपको बता दे कि बुकियों द्वारा जिस आइडी का उपयोग किया जाता ह, साथ ही जो आईडी सटोरियों को दी जाती हैए उस आईडी में जब तक बैलेंस होता है। तब तक ही यह लोग मैच पर बोली लगा सकते है, उसके बाद फि र आईडी अकाउंट में रूपए डालते होते है। यानिं की कुल मिलाकर आईडी पर काली दुनियां का खेल संचालित होता है। सेशन के अनुसार बोली सूत्रों की माने तो बुकियों द्वारा 6, 10, 15 और 20 ओवर में हजारों रूपए की बोली लगाई जाती है, यह हजारों की बोली बुकी छुटपुट सटोरियों के लिए लगाई जाती है, लेकिन बुकियों द्वारा इन्हीं ओवर और मैच में लाखों की बोलियां लगाई जाती है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश आईपीएल किक्रेट में मैच को लेकर सटोरियों पर कार्रवाई के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है। वहीं साइबर सेल को भी पुराने सटोरियों के नंबर सक्रिय कर उन परनजर रखने के निर्देश दिए है। शहर में क्रिकेट सटोरियों को नहीं बख्शा जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26