
खड़े ट्रक से टकराई बाइक युवक गंभीर घायल





खुलासा न्यूज बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर सायं को बाइक सवार ने हाइवे पर खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी । हादसे में बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार महाजन अर्जुनसर के बीच बाइक सवार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर थाने के हैड कांस्टेबल गंगाराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल युवक को महाजन महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। चिकित्सको ने गंभीर देखते हुए बाइक सवार युवक को बीकानेर पीबीएम के लिए रेफर कर दिया । हेड कांस्टेबल गंगाराम बिश्नोई ने बताया कि बाइक सवार रामबाग निवासी मनीराम पुत्र लालचंद जाति बावरी है जो अर्जुनसर से महाजन की तरफ आ रहा था। रास्ते में पाइप फैक्ट्री के पास में साइड में खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा। खबर लिखे जाने तक इस सम्बंध में थाने में किसी प्रकार को कार्यवाही नही हुई।


