खेत में जबरन घुसकर फसल नष्ट करने के मामले में तहसीलदार मीणा पर मामला दर्ज - Khulasa Online खेत में जबरन घुसकर फसल नष्ट करने के मामले में तहसीलदार मीणा पर मामला दर्ज - Khulasa Online

खेत में जबरन घुसकर फसल नष्ट करने के मामले में तहसीलदार मीणा पर मामला दर्ज

महेश कुमार देरासरी
खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के महाजन गांव में भारत माला सड़क परियोजना ठेकेदारों द्वारा राजस्व प्रशासनिक अधिकारियों से तालमेल कर खेत मे जबरन ट्रेक्टर व जेसीबी चलाकर फसल को नष्ट कर देने का मामला स्थानीय थाने में दर्ज हुआ है। नायब तहसीलदार सहित कई लोगो के खिलाफ थाने में मामला दर्ज हुआ हैं। महाजन थाने से मिली जानकारी के अनुसार जैतपुर निवासी काश्तकार प्रताप सिंह पुत्र राम सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि भारत माला सड़क परियोजना के तहत निर्माण कार्य किया जस रहा है। भारत माला के ठेकेदार ,गिरदावर ,हल्का पटवारी रामकिशन, व महाजन नायब तहसीलदार एम पी मीणा ने अवैध तरीके से खेत में खड़ी फसल को जेसीबी व ट्रैक्टर से नष्ट करवा दिया। भारत माला प्रोजेक्ट के तहत रास्ता देने की बात कही। फसल नष्ठ हो जाने से पूरा परिवार आहत है। अधिकारियों ने अनाधिकृत रूप से मेरे खेत में प्रवेश कर खेत में खड़ी फसल को भारतमाला के ठेकेदारों के द्वारा नष्ट करवाया गया। जिसको देखकर मेरी पत्नी बेहोश होकर गिर पड़ी। जिसको लेकर मैं जैतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है ।फसल नष्ट करने की शिकायत लेकर महाजन थाने पहुंचा तो कोई सुनाई नहीं की गई। जिसके बाद पीडि़त काश्तकार जिला कलेक्टर बीकानेर व जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई । बीकानेर अधीक्षक के निर्देश पर महाजन थाने में मामला दर्ज हुआ है ।। पीडि़त काश्तकार ने भारतमाला परियोजना के ठेकेदार, जैतपुर पटवारी रामकिशन ,गिरदावर, महाजन नायब तहसीलदार एमपी मीणा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है । मामले की जांच हैड कांस्टेबल गंगाराम बिश्नोई कर रहे है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26