
महिला को दहेज के लिए परेशान कर किया अप्राकृतिक संभोग






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के लूणकरनसर तहसील से एक मामला प्रकाश में आया जिसमें एक महिला ने कुछ लोगों पर दहेज के लिए प्रताडि़त करना व उसके साथ अप्राकृतिक संभो करने का मामला दर्ज करवाया है। लूणकरनसर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लूणकरनसर के वार्ड 19 में रहने वाली एक महिला ने हितेश कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार, विमला देवी उर्फ मुलीदेवी पत्नी राजेन्द्र कुमार, दीपिका पुत्री राजेन्द्र कुमार जाति मोदी वार्ड ने 16 हनुमानगढ़, कृष्णादेवी पत्नी राजकुमार मोदी स्टेशन के पास गंगानगर पर मामला दर्ज करवाया कि इन लोगों ने मेरे को अपने पीहर से दहेज लाने के लिए परेशान किया जब मैने दहेज लाने में असमर्थता जताई तो मुझे बुरी तरह पीटा गया तथा मेरे साथ अप्राकृतिक रुप से संभोग कर मुझे परेशान किया गया। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 498 एक, 406, 377, 323, 34 भारतीय दण्ड सहिंता के तहत मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद को दी गई है।


