Gold Silver

शहर में वाहन चोर हुए सक्रिय, आये दिन हो रहे है वाहन चोरी

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर में पिछले काफी दिनों से वाहन चोर सक्रिय हो रखे आये दिन शहर कई स्थानों से वाहन चोरी हो रहे है। कोटगेट पुलिस से मिली जानकारी रतन बिहारी पार्क के पास केईएम रोड़ से भागीरथ पुत्र मघाराम जाति जाट निवासी मुण्डसर अपने किसी काम से आया और अपनी मोटरसाइकिल रतन बिहारी पार्क के पास खड़ी की लेकिन जब वापस आया तो मोटरसाइकिल पर मौके नहीं मिली। मेरी मोटरसाइकिल कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। वहीं नयाशहर थाना क्षेत्र के पूगल फांटा में रहने वाले आशीष पुत्र रामकिशन लेघा ने पुलिस ने दी रिपोर्ट में बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे घर के आगे खड़ी मोटरसाइकिल खड़ी थी जिसको चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच ओमप्रकाश सउनि को दी गई है। वहीं जवाहर नगर में रहने वाले कृष्णचन्द्र पुत्र पेमाराम ने नयाशहर थाने में मामला दर्ज करवाया है कि मेरी जीप सारण पेट्रोल पम्प के पास खड़ी थी जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। इस पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच सउिन सुमन को दी गई है।

Join Whatsapp 26