Gold Silver

कोटगेट पुलिस ने हत्या के प्रयास करने वाला आरोपी को पकड़ा

खुलासा न्यूज बीकानेर । शहर में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाधिकारियों को कड़े निर्देश दिये है कि किसी भी तरह के अपराधों को रोका जाये। इसके लिए कड़ाई से अनुसंधान करों इसके चलते ही कोटगेट पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार 21 जून को शाबिर पडि़हार ने मुकदमा दर्ज करवाया कि मेरा भाई साजिद पडि़हार अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था तभी राजीव गांधी मार्ग भ्रमण पथ के अंदर पीछे से राजू पुत्र लियाकत अली निवासी बिदासर बारी, ईलू निवासी रिड़मलसर व अरुण सिंह निवासी जैल वैल बीकानेर आए और उसे आवाज देकर रोका वह तीनों को जानता था इसलिए रुक गया। इस दौरान तीनों ने मौका देखकर मेरे भाई के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर घायल कर भाई के पास से मोबाइल फोन व 14200 रुपये थे वह नहीं मिले। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सउनि चैनदान को दी गई। इस मामले में अरुण सिंह वांछित था। उसकी तलाश के लिए थानाधिकारी धरम पुनिया के नेतृत्व में एक टीम बनाकर सोमवार को वांछित अभियुक्त अरुण सिंह पुत्र करणी सिंह निवासी एसबीआई बैक गोगागेट रोड़ के पीछे सुथारों का मोहल्ला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक कोतवाली व गंगाशहर थाने से भी वांछित था

Join Whatsapp 26