
कल इन इलाकों में चार घंटे नहीं रहेगी बिजली






खुलासा न्यूज,बीकानेर। विद्युत उपकरणों से रखरखाव के चलते शनिवार को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक अर्जुन पाइप फैक्ट्री के पीछे, विलियम पब्लिक स्कूल के आसपास, ओम जी की चक्की के ,एफसीआई गोदाम के पास,नीर माजिसा का मंदिर,बंगला नगर में सरकारी अस्पताल,एम पी कॉलोनी सेक्टर 9 से 17,ऊन मंडी व पूगल रोड ब्रिज के आसपास क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी।


